आदिवासी जमीन पर किया अवैध कब्जा,गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया विरोध कलेक्टर के नाम सौंपा मांग पत्र

आदिवासी जमीन पर किया अवैध कब्जा,गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने किया विरोध कलेक्टर के नाम सौंपा मांग पत्र

ब्रेकिंग न्यूज / आदिवासी की जमीन पर किया कब्जा, गोडवाना गणतंत्र पार्टी प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर के नाम सौंपा मांग पत्र।
ज्ञात हो कि एक आदिवासी की पैतृक (पुस्तैनी जमीन) पर गैर आदिवासी (अग्रवाल व शर्मा ) बंधुओं ने कब्जा कर बांउड्री वाल किया इससे पूर्व में आदिवासी ने अपनी पैतृक जमीन पर कांटा तार से बाउंड्री वॉल किया गया था जिसे रातों - रात असामाजिक तत्वों द्वारा कांटा तार बांउड्री वाल को हटाकर अवैध रूप से दिवाल खडी कर बांउड्री वाल कर दिया गया पीड़ित आदिवासी द्वारा तहसील कार्यालय में आवेदन कर सीमांकन करवाया गया जिस पर आर आई, पटवारी ने भी आदिवासी उत्तम ध्रुव की भूमि दस्तावेजों व सीमांकन के तहत होना बताया परंतु आर आई, पटवारी ने किसी प्रभावशाली के दबाव में आकर उक्त आदिवासी जमीन को सीमांकन पश्चात आदिवासी उत्तम ध्रुव को सुपुर्द नहीं किया गया बल्कि बैरंग लौट गए पीड़ित आदिवासी उत्तम ने बताया कि मेरे व परिवार के 4 लोगों के नाम रिंग रोड नं 2 भनपुरी - टाटीबंध रोड स्थित पैतृक (पुस्तैनी) जमीन खसरा नंबर 73/3 रकबा 0,0720 हे, है मेरे द्वारा मेरी जमीन पर लगाईं गई कांटा तार बांउड्री वाल हटाकर अग्रवाल व शर्मा बंधुओं ने अवैध कब्जा कर अपनी बांउड्री वाल बना लिया है बेजा कब्जा की शिकायत किये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके बाद आदिवासी उत्तम ध्रुव ने न्यायालय की शरण ली जहां जमीन से संबंधित सभी दस्तावेज प्रस्तुत कर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की गई, आदिवासी जमीन पर असामाजिक तत्वों / गैर आदिवासी द्वारा अवैध कब्जा किये जाने के विरोध में गोडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा कलेक्टर महोदय के नाम मांग पत्र सौंपकर पीड़ित आदिवासी को न्याय दिलाने व अवैध कब्जा हटाने की मांग की गई प्रतिनिधि मंडल गोडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी ने बताया कि किसी भी आदिवासीयों के साथ हों रहें अत्याचार व उनकी जमीनों को हड़पने की नीयत से किसी असामाजिक तत्वों/ गैर आदिवासी द्वारा अवैध कब्जा किया जाता है तो हमारी पार्टी द्वारा पुरजोर विरोध प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करेगी साथ ही आदिवासी अधिनियमों के तहत कानूनी कार्यवाही भी करवाया जाऐगा आदिवासी जमीनों पर अवैध कब्जा किया जाना बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा, मांग पत्र सौंपे जाने के दौरान रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी, प्रदेश महासचिव अजय चकोले, प्रदेश प्रवक्ता लाल बहादुर यादव, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील विश्वकर्मा, सचिव मुकेश देवांगन, संभाग उपाध्यक्ष संदीप पाल, उत्तर विधानसभा अध्यक्ष युवराज सेन, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष इलियास हुसैन,आदि गोडवाना गणतंत्र पार्टी प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहे।