मोर रायपुर, स्मार्ट सिटी वृक्षारोपण जन सहभागिता अभियान 2023
बेकिंग न्यूज/ वृक्षारोपण कार्य को लेकर नगर पालिक निगम मुख्यालय में समस्त सामाजिक संस्था , समाजसेवी संगठन,एन जी ओ के बैठक कर वृक्षारोपण अभियान कार्य पर चर्चा की गई।
पर्यावरण के प्रति अब लोग काफी जागरूक हुए हैं। जगह-जगह पौधे व उनकी सुरक्षा का जिम्मेदारी भी लोग समझ रहे हैं। शासन, प्रशासन भी इस दिशा में योजना बनाकर आम लोगों की भागीदारी तय करना चाह रही है। समाजसेवी फरीद कुरैशी (गोडवाना गणतंत्र पार्टी रायपुर संभाग अध्यक्ष) का कहना है कि पुराना शहर घनी आबादी वाला इलाका है, लेकिन कई ऐसे भी स्थान हैं जहां हरियाली विकसित की जा सकती है। ऐसे स्थलों का चयन कर वहां हरियाली विकसित करने उसे जीवित रखने के लिए प्रयास करना चाहिए। इसके लिए आम लोगों की भागीदारी भी तय की जाए ताकि घनी आबादी के बीच भी लोगों को बेहतर पर्यावरण बने। मुख्य सड़कों, सार्वजनिक स्थलों, पार्कों के आसपास हरियाली विकसित की जा सकती है। सड़कों के किनारे छायादार पौधे लगाए जाएं। इससे सुंदरता भी बढ़ेगी।
उनका कहना है कि नवनिर्मित भवनों पर वाटर हार्वेस्टिंग की तरह वृक्षारोपण करना अनिवार्य किया जाये, पूर्व में बने भवनों के खाली जगहों पर वृक्षारोपण कार्य किया जाना सुनिश्चित हो इस बात पर जोर दिया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य के साथ साथ देश भर में हर व्यक्तियों के लिए जिस प्रकार आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है उसी प्रकार वृक्षारोपण अनिवार्य कर हर व्यक्तियों की आई डी बनाई जाये ताकि हरेक व्यक्ति अपने जीवन प्रान्त तक उस वृक्ष की देखभाल करने के लिए तत्पर रहे जिससे हर व्यक्तियों की पहचान किया जा सके व वृक्षारोपण कार्य सुगमतापूर्वक सहयोग प्राप्त हो सकें साथ ही हर जोन के अंतर्गत शासकीय जमीनों को चिंहित कर स्वयंसेवी संस्था, समाजिक संस्था,एन जी ओ,समेत संस्थाओं को अवगत कराया जाये ताकि वार्डों में स्थित शासकीय जमीनों पर वृक्षारोपण कर प्राकृतिक वातावरण बनाई जा सके साथ ही वार्डों में गर्मीयों के दिनों पेयजल आपूर्ति की समस्याएं दूर हो सकें संघन वृक्षारोपण अभियान 2023 आयोजन बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, नगर पालिक निगम,समाज सेवक, सामाजिक कार्यकर्ता, सामाजिक संस्था,एन जी ओ,समेत बैंठक में भाग लेकर अपनी अपनी योगदान व सुझाव प्रस्ताव रखतें हुए वृक्षारोपण अभियान 2023 बैठक में शामिल हुए।