छत्तीसगढ़ मुस्लिम पसमांदा समाज ने श्रीराम उत्सव

छत्तीसगढ़ मुस्लिम पसमांदा समाज ने श्रीराम उत्सव

रायपुर न्यूज /  अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक पल पुरे विश्व के साथ भारतवासी साक्षी बने हैं  इस पावन पर्व पर रामत्सव मनाने सर्व सनातनी हिन्दू समाज, श्रीराम हनुमान भक्तो द्वारा बढ़चढकर हिस्सा लेकर यादगार पल को ऐतिहासिक पर्व के रूप में मनाया गया है ।
श्रीराम भक्तों द्वारा श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण के माध्यम से भगवान श्रीराम के  साक्षात रूप में दर्शन किए, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु - भक्तगण नतमस्तक होकर हाथ जोड़े खड़े होकर वंदन कर भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा देखकर सभी गहरी राममय में डूब गए. जगह जगह भक्तों द्वारा कलश यात्रा के साथ भजन कीर्तन,भोग भंडारा, महाआरती किया गया ।
 वहीं श्रीराम के भक्तों ने मोमिनपारा में बड़ी धूमधाम से रामत्सव पर्व मनाते हुए पुरा समाज साक्षी बना है, मालूम हो कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में प्रभू श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा पावन पर्व समारोह के उपलक्ष्य में छ.ग. मुस्लिम पसमांदा समाज व समाज के प्रदेश संयोजक डॉ.सलीम राज एवं अध्यक्ष श्री रिज़वान पटवा के द्वारा मोमिनपारा  मूसा होटल के सामने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 501 दीप प्रज्वल्लित कर रामोत्सव मनाया गया समस्त मुस्लिम बंधुओं ने भारतवर्ष में सौहाद्र एवं अमन शांति की दुआएं की एवं सर्व सनातनी हिन्दू समाज,भक्तगणों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।इस पावन पर्व को यादगार बनाते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया, 
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जवाहर नगर भाजपा अध्यक्ष श्री संतोष साहू ,जवाहर नगर भाजपा उपाध्यक्ष श्री घनश्याम रक्सेल, श्री सैयद राजा , श्री मनीष सोनी , श्री सचिन श्रीवास्तव , श्री मुस्तफा हसन , श्री मोनिश राजा , श्री गुलाम मुस्तफा , श्री इर्तेका हैदरी,  श्री एहतेशाम हैदर , श्री खुर्शीद अली , श्री हाजी कलाम हैदर अली , एवं समस्त मुस्लिम समाज के लोग  उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ मुस्लिम पसमांदा समाज ने श्रीराम उत्सव मनाते हुए छत्तीसगढ़ में आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने का संदेश पहुंचा है।