मृत पोते के दादा हुआ मारपीट का शिकार, पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध

मृत पोते के दादा हुआ मारपीट का शिकार, पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध

रायपुर - नरहरपुर कांकेर न्यूज / ग्राम मासुलपानी थाना नरहरपुर जिला उ,ब, कांकेर के बुजुर्ग कृष्णा कोडोपी पिता स्व देवनाथ कोडोपी उम्र 58 साल के साथ ग्राम के ही दुरपेश मंडावी ने बुजुर्ग के साथ गंदी गंदी गाली गलौज कर मारपीट करने हुए खुद के द्वारा पूर्व में किए गए अपराध को दोहराते हुए बुजुर्ग के साथ मार-पीट किया गया जिससे बुजुर्ग को चोटें आई हैं मारपीट किए जाने के दौरान बुजुर्ग की बेटी पुष्पा नेताम तथा नाती रामकरण कोडोपी ने बीच-बचाव कर बुजुर्ग को बचाया गया,मालूम हो कि विगत वर्ष अप्रैल 2023 को 17 साल के आदिवासी नाबालिग लड़के की लाश एक पेड़ से लटकता हुआ मिलता है जिसे शिकायत/ सूचना पर बस्तर के नरहरपुर अंतर्गत मासूलपानी पुलिस लाश बरामद करती है जिसे आत्महत्या समझ मामले को बंद कर दिया जाता है जबकि पीड़ित पिता द्वारा बार-बार कहते आ रहे हैं कि मेरे बेटे को मारकर आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है पुलिस ने पीड़ित पिता की एक नहीं सुनी ,  पीड़ित पिता न्याय पाने दर- दर भटकता रहा पीड़ित पिता अपने पुत्र की हत्या को लेकर न्याय दिलाने की मांग की गई पीड़ित पिता ने बताया कि मेरे पुत्र कि हत्या में सक्रिय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हाथ है इन्होंने ने ही मेरे पुत्र कि हत्या की है और कांग्रेस शासनकाल में कांग्रेस का संरक्षण पाते हुए हत्या को आत्महत्या दिखाते हुए हत्या के मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं ली है ज्ञात हो कि नरहरपुर थानांतर्गत मासूलपानी में विगत वर्ष आदिवासी युवक 17 वर्षीय खिलेश्वर कोडोपी पिता अशोक कोडोपी की लाश गांव के पास पेड़ पर संदेहास्पद स्थिति में लटकती मिली जिसे आत्महत्या क़रार दिया गया जबकि पिता अशोक कोडोपी बेटे की हत्या करना बता रहे हैं पिता का कहना है कि मेरे बेटे की लटकती शव को देखकर नहीं लग रहा कि मेरे बेटे ने आत्महत्या की है लटकती पेड़ पर शव के नीचे पड़े  हुए पत्थरों पर बेटे के दोनों पैर टिके हुए हैं उस स्थिति में कोई भी कैसे आत्महत्या कर सकता है साथ ही मेरे बेटे का मोबाइल फोन व पैर में पहने चप्पल घटनास्थल से आधा  किलोमीटर दूर एक सप्ताह बाद मिलता है पिता ने यह भी बताया कि लटकती हुई लाश पर जो कपड़े पहने हुए हैं वह मृतक का नहीं है पीड़ित पिता ने बताया कि आत्महत्या नहीं है बल्कि सोची समझी रणनीति पूर्वक की गई हत्या हैं गांव के ही सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता दुर्गेश मंडावी व अन्य के द्वारा मेरे पुत्र कि हत्या की गई है  जिसे भरपूर प्रयास कर आत्महत्या का रूप दिया गया है ।

पीड़ित पिता ने कहा कि न्याय पाने के लिए पुलिस प्रशासन के डी आई जी कांकेर,एस डी एम कांकेर, जिला कलेक्टर कांकेर, थाना प्रभारी नरहरपुर कांकेर, अनुविभागीय अधिकारी कांकेर, उ,ब, कांकेर छ ग मे कई आवेदन प्रस्तुत किए हैं न्याय पाने दर दर भटक रहे हैं कुछ दिनों पहले पीड़ित पिता ने राजधानी हलचल टीम को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा था कि जल्द ही मेरे पुत्र कि हत्या करने वाले व संरक्षण देने वालों की मिडिया / शासन प्रशासन/ जनता के समक्ष खुलासा किया जाऐगा  हत्या में शामिल आरोपी व आरोपीयों को संरक्षण देने वालो का खुलासा किया गया पीड़ित पिता ने खुलासा करते हुए कहा कि मेरे पुत्र कि हत्या में सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता दुर्गेश मंडावी व अन्य लोग शामिल हैं तथा इन आरोपीयों को बचाने में कांग्रेसियों का हाथ है इसलिए मेरे पुत्र कि हत्या में शामिल आरोपी को कांग्रेस शासनकाल के दबाव में पुलिस द्वारा बचाया गया है। पीड़ित पिता व परिजनों ने पूर्व में कई न्याय दिलाऐ जाने की मांग रखी है राजधानी हलचल टीम ने इस मामले को लेकर पूर्व में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया है पीड़ित पिता व दादा ने अपने बेटे व पोते कि हत्या पर निष्पक्ष जांच व कार्यवाही को लेकर निरंतर रूप से न्याय पाने संघर्षरत है न्याय पाने को लेकर अपनी न्याय की मांग शासन प्रशासन के समक्ष रखते आ रहें हैं सूत्रों के अनुसार बताया गया कि लगातार अपने बेटे पोते की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग मुख्यमंत्री , गृहमंत्री, पुलिस प्रशासन तथा मानवाधिकार आयोग से करने पर आरोपी दुरपेश मंडावी नाराज होकर बुजुर्ग कृष्णा कोडोपी के साथ मार-पीट कर जान से मारने की धमकी तक दिया गया बुजुर्ग की शिकायत पर नरहरपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296,115(2),351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।