मोबाइल टावरों से निकलने वाले रेडियोफ्रीक्वेंसी रेडिएशन (RFR) के लम्बे समय तक संपर्क में रहने से स्वास्थ्य जोखिम को लेकर निवासियों ने किया शिकायत,
रायपुर न्यूज / शिवानंद नगर से, 03 रिहायशी सेक्टर के बीचों-बीच रिहायशी मकान के ऊपर टावर लगाने का काम किया जा रहा है। इसके मकान मालिक भी यहां नहीं रहते,
जानकारी के अनुसार उनके यहां से किसी भी रिहायशी मकान के ऊपर टावर लगाने की अनुमति नहीं दी जाती है। मकान पर टावर को चालू करने का काम जोरों पर चल रहा है लेकिन संबंधित विभाग की तरफ से काम रुकवाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
स्थानीय निवासियों की तरफ से दाखिल शिकायत में कहा गया है कि यह टावर लगाना लोगों की जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे निकलने वाली किरणों से कैंसर जैसी कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं। स्थानीय निवासियो द्वारा का कहना है कि ऐसे कोई कैसे रिहायशी इलाके में घर के ऊपर टावर लगाया जा सकता है। मकान के मालिक से भी बात की गई लेकिन उन्होंने टावर लगाने की कोई स्वीकृति नहीं दिखाई। जिले में टावर लगाने की स्वीकृति संयुक्त आयुक्त द्वारा दी जाती है लेकिन वहां से भी कोई स्वीकृति नहीं होने कि संभावना बनी हुई हैं। लोगों ने शिकायत पत्र के माध्यम से भी नगर पालिक निगम आयुक्त (मुख्यालय) मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (जिला स्वास्थ्य अधिकारी)व जोन क्रमांक 01 जोन कमिश्नर
को निवासियों द्वारा लिखित शिकायत की गई है।
निवासियों का कहना हैं कि शिवानंद नगर सेक्टर 03 झंडा चौक के आगे गोंदवारा रोड स्तिथ रिहायशी मकान के ऊपर अवैध टावर पूर्व में लगी हुई है तथा वर्तमान में भी नया टावर का निर्माण किया जा रहा हैं, मकान मालिक से बात की गयी, परंतु टावर लगाने की अनुमति से संबंधित किसी प्रकार से सत्यता जाहिर नहीं किया जा रहा है।
निवासियों का कहना है कि मोबाइल टावरों से निकलने वाले रेडियोफ्रीक्वेंसी रेडिएशन (RFR) के लम्बे समय तक संपर्क में रहने से स्वास्थ्य जोखिम होने से इंकार नहीं किया जा सकता है, सूत्रों के अनुसार अगर टावर छत पर है तो इसके लिए कम से कम 1200 वर्गफीट जगह होनी चाहिए तथा मोबाइल टावर लगाने के लिए जमीन का क्षेत्रफल कम से कम 2000 वर्गफीट होना चाहिए।
सूत्रों तथा निवासियों के अनुसार कहना है कि विगत शासन काल में यह खेल खेला गया है जिससे आमजनों तथा निवासियों को आज भारी तक़लिफों व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा निवासी लोगों को अब भाजपा शासन, प्रशासन से उम्मीद / आशा है कि निवासियों कि शिकायत पर उचित प्रशासनिक कार्यवाही कर उक्त लगे टावर तथा मकान मालिक के खिलाफ ठोस कदम उठाते हुए आमजनों तथा शिवानंद नगर निवासियों को इन परेशानियों से मुक्ति दिलाई जाऐ जिससे आमजनों को राहत कि सांस लें सकें तथा भाजपा शासन पर अपनी विश्वसनीयता बनी रह सकें जिससे आमजनों के मन में भाजपा के प्रति विश्वास बनी रहें।