महतारी वंदन योजना को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने लगाया आरोप, भाजपा नेता ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही करने की रखी मांग
रायपुर ब्रेकिंग न्यूज/ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी ने जिला कलेक्टर के नाम मांग पत्र सौंपा गया, मालूम हो कि महतारी वंदन योजना में कि जा रही अनियमितता, फार्म देने के एवज में अवैध वसूली की शिकायत की गई , शिकायत में बताया गया कि शहर, ग्रामीण क्षेत्रों में महतारी वंदन योजना के नियम शर्तें अलग-अलग बताकर लाभार्थी महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, द्वारा फार्म भरें जाने को लेकर मार्गदर्शन नहीं दिया जा रहा जिससे कई लाभार्थी महिलाएं योजना से वंचित होने का संपूर्ण अंदेशा बनी हुई है साथ ही भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर भी आरोप लगाया गया कि इनके द्वारा शिविर आयोजित किया जाना चाहिए था जिससे लाभार्थी महिलाएं सुचारू रूप से फार्म भर योजना का लाभ लें सकें तथा बीचकोलियो द्वारा जो फार्म बेचा जा रहा है उस पर लगाम लगाई जा सके संभाग अध्यक्ष द्वारा जनहित योजना में पाई जा रही अनियमितता को दूर करने को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की गई।
वहीं भारतीय जनता पार्टी जवाहर नगर उपाध्यक्ष घनश्याम रक्सेल ने कलेक्टर एवं महिला बाल विकास सचिव को शिकायत कर आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं द्वारा महतारी वंदन योजना फार्म बेचने का काम कर रहे हैं उनका खुलासा करते हुए हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रं 36 के आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं द्वारा महतारी वंदन योजना फार्म 50-50 रू में बेचने , विशेष समुदाय को लाभ पहुंचाने अन्य समुदायों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया साथ ही यह आरोप लगाया गया कि आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं, कार्यकर्ता द्वारा 30/40 फार्म ही भरवाया जा रहा है जबकि महिला बाल विकास से 800 फार्म मिलने के बाद भी सुचारू रूप से अपने दायित्व से पीछे हटकर कार्य कर रहे हैं ,मालूम हो कि विगत दिनों महतारी वंदन योजना के फार्म देने में पक्षपात, फार्म देने के एवज में पैसे लिए जाने को लेकर हंगामा किया गया माहौल गरमाता देख पुलिस को सूचना दी गई पुलिस हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ , उपाध्याय ने बताया कि आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं द्वारा अपने हस्ताक्षर कर चिंहित फार्म ही जमा कर रहे अन्य द्वारा फार्म लाएं जाने पर उस फार्म को अमान्य घोषित कर वापस भेज दिए जाने का आरोप लगाते हुए आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं, कार्यकर्ता पर कार्यवाही करने , आंगनबाड़ी शिक्षिकाओं, कार्यकर्ता को हटाए जाने की शिकायत कर कार्यवाही किए जाने की शिकायत की गई।