रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान को लेकर बैठक
रायपुर न्यूज / नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान को लेकर बैठक,
मालूम हो कि आज के दौर में जिंदगी भागम भाग से भरी हुई है हर व्यक्ति रोजी रोटी कमाने परिवार चलाने में व्यस्त हैं यह कहना ग़लत नहीं होगा कि व्यस्तता भरी जिंदगी है इस व्यस्त भरी जिंदगी में कुछ समय निकाल पाना बहुत बड़ी बात है पर हमारे छत्तीसगढ़ पुलिस व समाजिक संगठन, समाजसेवी, सामाजिक संस्था, फाऊंडेशन ग्रुप अपनी व्यस्त कार्यों में से समय निकाल कर एक ऐसे काम को अंजाम देने जा रही है जो हमारे समाज में नासूर की तरह बनकर खत्म करती जा रही है हम बात कर रहे है नशा की ,जो हमारे समाज में ऐसे कई लोग नशे के गिरफ्त में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं साथ ही अपने परिवार को ऐसे दो राहों पर लाकर खड़ा कर देते हैं जिसे परिवार के लिए राह चुनना मुश्किल में डाल देता है जो शराब के नशे में चूर वाहन चलाते हुए अपनी जान गंवा बैठते हैं साथ ही बिना हेलमेट के वाहन चलाने से बाज नहीं आते जिसका नतीजा जान गंवा कर चुकानी पड़ती है परिवार को रोता बिलखता छोड़ देते हैं बच्चे अनाथ होकर अपनी शिक्षा, अधिकारों से वंचित रह जाते हैं ऐसे ही कई बच्चों को हम शहर के चौक चौराहों पर नशें की जद (गिरफ्त) में दिखाई दे जाते हैं नशें के गिरफ्त में आज कल के कुछ बच्चों को देखा जाना नई बात नहीं है नशा नाश के बराबर होता है परन्तु इस पर अंकुश लगेंगी कैसे कौन अंकुश लगाऐगा किसी ना किसी को पहल करनी होगी ऐसे जटील समस्या को दूर करने छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर पुलिस द्वारा आरंभ किया जा रहा है जिसमें रायपुर के समाजिक संस्था, समाजिक संगठन, समाजसेवी,एन जी ओ, फाऊंडेशन ग्रुप द्वारा जनभागीदारी के रूप में कार्य करने को तत्पर है मालूम हो कि इस बडी जटिल विषय को लेकर यातायात पुलिस मुख्यालय में बैठक रखी गई, जिसमें मुख्य रूप से यातायात ए एस पी चंचल तिवारी द्वारा बैठक कर नशे के खिलाफ व यातायात नियमों का पालन करने , हैलमेट पहनकर वाहन चलाने की रूपरेखा बैठक में रखी गई जिस पर समस्त समाजिक संगठन, समाजसेवी, सामाजिक संस्था, फाऊंडेशन ग्रुप, द्वारा नशा मुक्ति अभियान जनभागीदारी में भाग लेकर रायपुर पुलिस की सराहनीय पहल को सहयोग श्रम योगदान देने की चर्चा की गई कुछ समाजिक संगठन, समाजसेवी, द्वारा बताया गया कि सबसे बड़ी समस्या नशें के सौदागर है जो पैसे कमाने के चक्कर में नशें की सामग्री उपलब्ध कराते पाए जा रहे हैं कुछ ऐसे मेडिकल स्टोर है जो बिना डाक्टर पर्ची के नशे की गोलियां,शिरफ बेचने से बाज़ नहीं आ रहे कम कीमत में नशे की गोलियां - शिरफ मिल जाने से नशे करने वालों की तादाद बढ़ सी गई है नशे की गिरफ्त में नौजवान बच्चे नशें की हालत में अपराध को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते, नशे की हालत में यातायात नियमों का पालन ना करते हुए लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर दुसरे वाहन चालकों की जान ख़तरे में डाल देते हैं इन्हीं सभी गंभीर विषय को लेकर नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान को सुचारू रूप सफल बनाने के लिए बैठक रखी गई बैठक में सभी गणमान्य नागरिक द्वारा सुझाव रखा गया तथा छत्तीसगढ़ रायपुर पुलिस के नशा मुक्ति जनभागीदारी , जागरूकता अभियान में अपना - अपना योगदान, श्रमदान देकर अभियान को सफल बनाने की बात रखी गई जल्द ही रायपुर छत्तीसगढ़ पुलिस नशे के विरुद्ध जागरूकता अभियान आरम्भ किया जाना है।