रायपुर में आयोजित संयुक्त पत्रकार महासभा का आयोजन किया गया, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने पूर्व में भी अपनी मांगों को रखा

रायपुर में आयोजित संयुक्त पत्रकार महासभा का आयोजन किया गया, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने पूर्व में भी अपनी मांगों को रखा

रायपुर न्यूज / रायपुर में आयोजित संयुक्त पत्रकार महासभा का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रदेशों जिलों के सभी संगठनों ने एक साथ ऐतिहासिक आंदोलन कर सफल आयोजन  को अंजाम दिया गया।  छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यह पहला अवसर रहा जहां पूरे प्रदेश भर के पत्रकारों ने अपनी एक ही मांग पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग बुलंद किया, हालांकि पत्रकारों की कई अन्य मांगे है जो पिछली सरकार ने चुनाव के वक्त प्रदेश में छत्तीसगढ़ राज्य को पत्रकार सुरक्षा कानून बना कर प्रदाय कर मॉडल बनाने अपने चुनावी घोषणा पत्र में रखा, लेकिन उनकी सरकार के अंतिम वक्त पत्रकार सुरक्षा कानून के संबंध में ड्राफट बनाया जो ड्राफट यह ग्राउंड जीरो में काम कर अंतिम छोर (ग्रामीण अंचल) के पत्रकारों के लिए कोई काम का नहीं रहा ना ही पत्रकार हित में रहा सिर्फ जुमलेबाजी जैसा रवैया रहा है  अलबत्ता यह पत्रकारों के लिए झुनझुना ही साबित हुआ, पत्रकारों ने अपनी एक ही मांग पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए पुन: लामबंद होना शुरू किया है अंतत: सफलता की किरण तब दिखी जब समूचे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में रायपुर में एक महासभा के रूप में आयोजन किया गया।
संयुक्त पत्रकार सभा  आयोजन पश्चात अपनी मांगों को लेकर  राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। दूसरी बार पैदल कूच करते सभी पत्रकार मुख्यमंत्री निवास कूच करने वाले थे कि मुख्यमंत्री के निवास में नहीं होने की बात बतलाई गई तत्पश्चात  पत्रकारों ने अपनी आवाजें बुलंद करते नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री निवास कूच किए तो बेरिकेटिंग लगा दी गई, ताकि पत्रकार अंदर ना आ सके कुछ देर में पुलिस के उच्चाधिकारी सहित एसडीएम ने पत्रकारों के बीच आकर ज्ञापन स्वीकार किया,  लेकिन संगठन यह मानता है कि अब वे कदापि हार नहीं मानेंगे उक्त ज्ञापन के बाद भी यदि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होते नहीं दिखा तो पुन: अनिश्चितकालीन धरने पर भी जा सकते हैं। इसके साथ प्रत्येक पत्रकार अपनी मांग पूरी होते तक शासन-प्रशासन की खबरों पर भी अपने कलम को विराम देंगे , छत्तीसगढ़ की राजधानी में संयुक्त पत्रकार महासभा के रूप में वो शक्ति आई है,जो अब  प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून जो पत्रकारों का अधिकार है, लेकर रहेगी, यह बताना लाजिमी होगा कि संयुक्त महासभा के रूप में इस शक्ति संगठन के लिए वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला,पीसी रथ के साथ ही यहां के अन्य सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष तथा जिलों में गठित संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों का पूर्ण समर्थन मिला, संयुक्त पत्रकार महासभा ने सभी का आभार माना, साथ ही अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने कि मांग पूर्व से करतीं आ रही है जिसे अब नया आयाम दिखता नजर आ रहा है।