शिक्षा मंडल के निर्धारित मापदंडों के विपरित की जा रही स्कूल संचालित।

शिक्षा मंडल के निर्धारित मापदंडों के विपरित की जा रही स्कूल संचालित।

शिक्षा मंडल के निर्धारित मापदंडों के विपरित की जा रही स्कूल संचालित।


        रायपुर/ मालूम हो कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अशासकीय (निजी स्कूलों) के लिए निर्धारित मापदंड निर्धारित की गई है जिसमें स्कूली बच्चों के अधिकार शामिल हैं स्कूली बच्चों की सुरक्षा, खेल के मैदान, जैसे अहम मापदंड निर्धारित की गई है तथा स्कूल संचालित से पूर्व शिक्षा मंडल द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए स्कूल संचालन किया जाना अनिवार्य है परन्तु कुछ ऐसे भी स्कूल है जो शिक्षा मंडल द्वारा बनाए गए निर्धारित मापदंडों के विपरित संचालित किया जा रहा है जो व्यवसायिक प्रतिष्ठान में स्कूल संचालित किया जाना, स्कूल में बच्चों के खेल मैदान ना होना, स्कूली बच्चों की सुरक्षा को अनदेखी किया जाना, शराब दुकान से लगकर स्कूल संचालित कर स्कूली बच्चों की जीवन सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जाना पाया जा रहा है ऐसे और कई खामियां पाई गई है जो शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित की गई मापदंडों के विपरित स्कूल संचालित किया जा रहा है गौरतलब है कि शहर के मध्य जी ई रोड वंदना आटो बजाज कंपनी के समीप शराब दुकान से लगकर महर्षि विद्या मंदिर स्कूल जो कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वी तक की है उक्त स्कूल में कई खामियां पाई गई, स्कूल संचालकों द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा को नजरंदाज कर शराब दुकान से लगकर स्कूल संचालित किया जा रहा है, उक्त स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए खेल मैदान नहीं होना , सबसे बड़ी बात यह है कि महर्षि विद्या मंदिर स्कूल व्यवसायिक परिसर (व्यवसायिक प्रतिष्ठान) में संचालित किया जा रहा है जो कि शिक्षा मंडल के निर्धारित नियम मापदंडों के विपरित संचालित कर  नियमों का खुल्लम खुल्ला बेधड़क उलंघन करते पाया जा रहा है राजधानी हलचल टीम ने स्कूल प्रिंसिपल से बात की तो चौंकाने वाली बात सामने आई प्रिंसिपल ने बताया कि हमारी स्कूल सारी नियमों के तहत संचालित किया जा रहा है हमारी स्कूल में किसी प्रकार का कमी नहीं है साथ ही बताया गया कि शिक्षा मंडल निरीक्षक द्वारा निरिक्षण भी किया गया है उनके निरिक्षण में किसी प्रकार हमारे स्कूल की कमियां नहीं बताई गई, शिक्षा मंडल के निर्धारित मापदंडों के तहत हमारी स्कूल संचालित किया जा रहा है पर सवाल यह है कि जब महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में शिक्षा मंडल के निरिक्षण अधिकारी के निरिक्षण के दौरान उक्त स्कूल में बच्चों के खेल मैदान, शराब दुकान से लगकर स्कूल संचालन किया जाना, व्यवसायिक परिसर (व्यवसायिक प्रतिष्ठान) में नियम विरुद्ध स्कूल संचालित किया जाना, स्कूली बच्चों के जीवन सुरक्षा से खिलवाड़ किया जाना, जैसे खामियां जो प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रही है उसके बावजूद निरिक्षण अधिकारी द्वारा नजरंदाज कैसे किया जा रहा है शायद यह माना जाए कि शिक्षा मंडल के निरिक्षण अधिकारी के संरक्षण में नियम विपरीत स्कूल संचालित किया जा रहा है स्कूल प्रिंसिपल द्वारा यह भी कहा गया हमारी एक स्कूल कोटा में भी है यहां के स्कूली बच्चे खेलने के लिए कोटा वाली स्कूल में जाते हैं पर सवाल यह है कि क्या एक स्कूल की मान्यता के आधार पर कई (एक से ज्यादा)स्कूल संचालित किया जा सकता है क्या एक स्कूल के बच्चे दुसरे स्कूल में उपलब्ध खेल मैदान में खेलने जा सकतें क्या ऐसा नियम, मापदंड शिक्षा मंडल द्वारा बनाई गई है अगर ऐसा निर्धारित मापदंड , नियम विरुद्ध है तो फिर ऐसे स्कूल की मान्यता शिक्षा मंडल द्वारा रद्द क्यों नहीं किया जा रहा है क्यों स्कूली बच्चों के जीवन, सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित मापदंडों , नियमों के विपरित संचालित ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द देनी चाहिए, शिक्षा मंडल के निरिक्षण अधिकारी कैसे अपने कर्तव्य दायित्व से  पीछे हटकर ऐसे स्कूलो की खामियों को नजरंदाज व स्कूली बच्चों उनके अधिकारो से वंचित करते हुए स्कूली बच्चों के जीवन सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर गैर जिम्मेदाराना से स्कूल संचालित किया जा रहा है क्या शिक्षा मंडल द्वारा ऐसे स्कूलों पर नकेल नहीं कसा जा सकता है अब देखना यह है कि ऐसे स्कूल जो शिक्षा मंडल द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों, नियमों के विपरित संचालित चल रहे हैं स्कूलों पर क्या कार्यवाही करती है या फिर अपने कर्तव्य, दायित्व से हटकर ऐसे स्कूलों को संरक्षण देती है राजधानी हलचल टीम द्वारा ऐसे स्कूलों पर अपनी नजर बनाए बैठी है जो स्कूली बच्चों के अधिकार, सुरक्षा,व नियम, मापदंडो के विपरीत संचालित किया जा रहा है ।