शिवानंद नगर झंडा चौक में स्वतंत्रता दिवस बड़ी उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया ।

शिवानंद नगर झंडा चौक में स्वतंत्रता दिवस बड़ी उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया ।
रायपुर न्यूज/ 15 अगस्त 2024 : शिवानंद नगर (नेताजी सुभाषचंद्र बोस) झंडा चौक में स्वतंत्रता दिवस बड़ी उत्साह, उमंग एवं उल्लास के साथ मनाया गया। शिवानंद नगर झंडा चौक में प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण कर एवं वंदन किया गया ध्वजारोहण पश्चात् मिठाई बांटकर आजादी की खुशियां मनाई गई मोहल्ले के वरिष्ठ बुजुर्ग नागरिकों ने अपने संदेश में कहा कि आज का यह पुनीत दिवस हमारे असंख्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को स्मरण करने, उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने तथा हम देशवासियों के लिए आत्म- अवलोकन का दिवस है हमें यह विचार करना चाहिए कि हम अपने राष्ट्रीय दायित्वों की पूर्ति के प्रति कितने सजग और समर्पित हैं कहा कि वास्तव में आज का दिवस उन अंसख्य शहीदों की शहादत को नमन करने का दिन है जिनके बलिदान पर स्वतंत्र भारत की ईमारत खडी हुई है हम सभी अपने कार्य, विचार और व्यवहार के माध्यम से समुन्नत, सुदृढ़ भारत के सपने को साकार करने में सार्थक, सकारात्मक पहल करनी चाहिए, बुजुर्ग महिला पुरुष नागरिकों ने सभी से अनुरोध किया कि वे अपने व्यक्तिगत प्रयासों से भारतीय स्वतंत्रता की गौरवशाली गाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के महत्वाकांक्षी संकल्प में अपना योगदान दें, मालूम हो कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समस्त शिवानंद नगर झंडा चौक मोहल्ले वासीगण 28 वषों से निरंतर रूप से मिलजुल बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण करते आ रहे हैं यह बडी गर्व की बात है कि लगातार गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस आपस में मिलजुल बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाते आ रहे हैं।