शिवानंद नगर रिहायशी इलाके में बिना परमिशन के अवैध मोबाइल टॉवर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़

शिवानंद नगर रिहायशी इलाके में बिना परमिशन के अवैध मोबाइल टॉवर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़

रायपुर न्यूज / शिवानंद नगर रिहायशी सेक्टर 03  के बीचों-बीच रिहायशी मकान के ऊपर टावर लगाने का काम किया जा रहा है। इस मकान में मकान मालिक नहीं रहता है उसके बावजूद कुछ पैसों के लालच में नियमो की अनदेखी कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है लोगों के शिकायत पर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 01 के जोन कमिश्नर हितेंद्र यादव ने बताया कि जिस मोबाइल टावर कि शिकायत आई है उस मोबाइल टावर कि किसी भी प्रकार से परमिशन नहीं है हमारी नगर निगम टीम ने मकान मालिक तथा जीओ मोबाइल टावर हिदायत दी गई है कि जल्द ही मकान में लगे मोबाइल टावरों को हटाई जाए अन्यथा जप्त कर कार्रवाई कि जाएगी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उनके यहां से उक्त लगे मोबाइल टावर कि शिवानंद नगर रिहायशी मकान के ऊपर टावर लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। मकान पर टावर को चालू करने का काम जोरों पर चल रहा है लेकिन संबंधित विभाग की तरफ से काम रुकवाने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

स्थानीय निवासियों की तरफ से दाखिल शिकायत में कहा गया है कि यह टावर लगाना लोगों की जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे निकलने वाली किरणों से कैंसर जैसी कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं। स्थानीय निवासीयो का कहना है कि ऐसे में कोई कैसे रिहायशी इलाके में घर के ऊपर टावर लगाया जा सकता है। मकान के मालिक से भी बात की गई लेकिन उन्होंने टावर लगाने की कोई स्वीकृति नहीं दिखाई है, लोगों (रहवासी- निवासियों) ने पूर्व में नगर पालिक निगम आयुक्त, जिला स्वास्थ्य अधिकारी (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ),नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 01, तथा जिला कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, थाना खमतराई पुलिस थाना प्रभारी को शिकायत पत्र के माध्यम से भी शिकायत की गई है। राजधानी हलचल टीम को शिवानंद नगर निवासियों ने बताया कि अगर हमारी शिकायत पत्र पर एवं स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों पर त्वरित निराकरण नहीं किया जाता है तो निवासियों द्वारा सड़क कि लड़ाई लडी जाएगी,वाद- विवाद कि स्थिति में शासन प्रशासन, वार्ड पार्षद, क्षेत्रिय विधायक तथा मकान मालिक एवं मोबाइल टावर मालिक - कर्मचारी होंगे ।