नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर किया समस्या का निराकरण नल से 15 मिनट ही मिल रहा था पानी, अब दोनों टाइम मिल रहा एक घंटे
रायपुर न्यूज / जिले में पानी की समस्या को तत्काल दूर करने करने का काम किया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि काॅल सेंटर में पानी की समस्या के लिए काॅल पहुंचने पर तत्काल निराकरण कर लिया गया। गुढ़ियारी के जनता काॅलोनी निवासी श्री कोमल कुमार ने काॅल सेंटर में फोन कर अपनी समस्या दर्ज कराई। श्री कोमल ने बताया कि नल से बहुत कम समय पानी मिलता है। इससे पानी की समस्या काफी हो रही थी, लेकिन निगम अमला ने पहुंचकर मेंटनेंस कार्य को पूर्ण कर लिया है। इसके बाद श्री कोमल को और आसपास के लोगों को पर्याप्त पानी मिलना शुरू हो गया है। पहले 15 मिनट से 20 मिनट ही पानी मिलता था, लेकिन अब आधे घंटे से ज्यादा वक्त तक पानी मिल रहा है। इससे वे काफी प्रसन्न है और धन्यवाद दे रहे हैं।