मृत खिलाड़ी बच्चे के पिता ने मुख्यमंत्री,गृहमंत्री से न्याय की लगाईं गुहार।
न्यूज रायपुर/ मृत खिलाड़ी बच्चे के पिता ने लगाई मुख्यमंत्री, गृहमंत्री से न्याय की गुहार।
मृत खिलाड़ी बच्चे के पिता मोहम्मद जावेद खान के पुत्र की हत्या होने को लेकर हर जगहों पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने तथा मृत खिलाड़ी बच्चे के माता पिता को न्याय नहीं मिल पाने से परेशान निराश होकर अंततः मुख्यमंत्री, गृहमंत्री से न्याय की मांग की गई मालूम हो कि मृत खिलाड़ी बच्चा शिरान खान हैंडबॉल खिलाड़ी रहा है दिनांक 24/ 03/ 23 को हैंडबॉल टीम के साथ हैंडबॉल प्रतियोगिता में खेलने के लिए गुवाहाटी असम गया हुआ था हावड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर टीम कोच व मैनेजर द्वारा सभी खिलाड़ी बच्चों को नहलाने चांदमारी घाट (नदी) लें जाया गया जहां खिलाड़ी बच्चे शिरान खान की संदिग्धावस्था में डूबने से मौत हो गई मृत खिलाड़ी बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि टीम के कोच सैय्यद इमरान अली व टीम मैनेजर हिमांशु साहू द्वारा मेरे पुत्र शिरान खान की हत्या की गई है पीड़ित पिता ने यह भी बताया कि उनके पास ऐसे कई साक्ष्य है जिससे यह साबित होता प्रतीत हो रहा है कि मेरे पुत्र की हत्या की गई है जिसमें टीम कोच व मैनेजर शामिल होकर हत्या किए है पीड़ित ने बताया कि घाट पर ली गई फोटो, विडियो रिकॉर्डिंग फुटेज टीम कोच व मैनेजर द्वारा खिलाड़ी बच्चों के मोबाइल से क्यों डिलीट करवाया गया इससे यही साबित होता है कि साक्ष्य मिटाया दिया गया है जिससे उनके अपराध साबित ना हो सकें पीड़ित ने आरोप लगाया कि हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा इस मामले को दबाने की कोशिश में लगी हुई है जिससे पीड़ित को न्याय नहीं मिल रही अंततः पीड़ित न्याय की आश में मुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने व न्याय दिलाने की मांग की गई, सवाल यह खडे हो रहें हैं की क्या पीड़ित को न्याय मिल पायेगा या फिर आरोपी अपने मंसूबों पर कामयाब होकर बच निकलेंगे,