अवैध उत्खनन कर रहे वाहनों पर कार्यवाही कर 05 वाहनों को किया जप्त,

अवैध उत्खनन कर रहे वाहनों पर कार्यवाही कर 05 वाहनों को किया जप्त,

न्यूज बिलासपुर/ बिलासपुर खनिज द्वारा बड़ी कार्यवाही खनिज अमला बिलासपुर द्वारा विगत दो दिनों में अवैध खनिज परिवहन में 28 प्रकरण दर्ज किये गये मालूम हो कि ग्राम जोंधरा में अवैध रेत खनन एवं परिवहन की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 05 वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज किया गया खनिज अमला लगातार अवैध खनिज परिवहन पर प्रभारी नियंत्रण करनें विभिन्न स्थानों सिरगिटटी, मंगला, लावर, मस्तूरी, लेमर, लारीपारा, सेंदरी, सरकंडा, जैसे क्षेत्रों में अवैध परिवहन एवं अन्य खनिजों ईट , गिट्टी, मुरूम, मिट्टी, जैसे विभिन्न प्रकरण दर्ज की गई विभाग द्वारा प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्रों का संघन रूप से निरीक्षण कर निरंतर कार्यवाही जारी रहेंगी कुल प्रकरण रेत के 22 प्ररकरण, ईट के 01, मिट्टी/ मुरूम के 02, गिट्टी के 03 प्रकरण दर्ज कर सभी परिवहन कर्ताओं/वाहन मालिकों के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत कार्यवाही किया जाना है।