रायपुर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024   सामान्य प्रेक्षक श्रीमती जी. रेखा रानी के समक्ष ईवीएम एवं वीवी पैट का हुआ द्वितीय रेण्डमाईजेशन

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024   सामान्य प्रेक्षक श्रीमती जी. रेखा रानी के समक्ष ईवीएम एवं वीवी पैट का हुआ द्वितीय रेण्डमाईजेशन
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024
 
सामान्य प्रेक्षक श्रीमती जी. रेखा रानी के समक्ष ईवीएम एवं वीवी पैट का हुआ द्वितीय रेण्डमाईजेशन

राजनैतिक दल के प्रत्याशी एवं प्रतिनिधियों की रही उपस्थिति


रायपुर न्यूज  / रायपुर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024 के लिए सामान्य प्रेक्षक श्रीमती जी. रेखा रानी के समक्ष एवं राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों का रेडक्रॉस सभाकक्ष में द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन के पश्चात फाईनालाईज्ड कए गये ईवीएम बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट मशीन में उल्लेख आईडी नंबर सहित सूची राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई।  रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया में रायपुर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन 2024 अंतर्गत बीयू 719, सीयू 379 एवं वीवीपैट 425 का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर रिटर्निंग आॅफिसर श्री पुष्पेंद्र शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे, सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद उपस्थित थे।