राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रायपुर, न्यूज  / राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस को सफल बनाने हेतु खाद्य नियंत्रक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के पीछे स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष श्री डाकेश्वर प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में जनमान्य व्यक्तित्व, व्यवसायिकगण, विद्यार्थीगण एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपभोक्ता न्याय प्रणाली और उपभोक्ता संबंधी समस्याओं के निराकरण के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री डाकेश्वर प्रसाद शर्मा ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया और उन्हें न्याय प्राप्त करने के आसान उपायों से अवगत कराया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के कार्यक्रम में सदस्य श्री अनिल अग्निहोत्री,   नोडल अधिकारी जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग रायपुर श्री प्रवीण तिवारी , खाद्य नियंत्रक श्री अरविंद दुबे, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।