विकलांग कोटे के तहत बनाई गई दुकानों में अपात्र को आबंटित किया जाने का भ्रष्टाचार उजागर।
ब्रेकिंग न्यूज खुलासा / विकलांग कोटे के तहत बनाई गई दुकानों में अपात्र को आबंटित किया जाने का भ्रष्टाचार उजागर।
ज्ञात हो कि विकलांग कोटे के तहत स्वरोजगार हेतु मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनान्तर्गत विकलांग बाजार रजबंधा मैदान स्थित कुल 15 दुकानों का निर्माण किया गया जिससे दिव्यांग अपने रोजी रोजगार कर अपना जीवन यापन निर्वहन कर सकें परन्तु मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनान्तर्गत दुकानों में कई अनियमितताएं पाई जा रही है जहां एक ओर दिव्यांग (विकलांग व्यक्तियों) के जीवन निर्वाह के लिए आबंटन किया गया है पर उक्त दुकानों पर अन्य स्वस्थ लोगों द्वारा व्यापार किया जा रहा है विकलांग बाजार में दिव्यांग (विकलांग) व्यक्ति अदृश्य नजर आ रहे हैं तो कहीं दुकान क्रमांक, दुकानें गायब हैं इतनी बड़ी भ्रष्टाचार किया जाना दिव्यांगो के जीवन/ अधिकार के साथ खिलवाड़ किया जाना पाया जा रहा है साथ ही मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनान्तर्गत विकलांग बाजार में दुकानों के आबंटन में भी हेराफेरी कर अपात्रों को आबंटित किया जाना जिम्मेदार अधिकारियों पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग रहें हैं किस आधार पर अपात्रों को विकलांग बाजार की दुकानों में अपात्र लोगों को आबंटित व्यवस्थापन किया गया है ,नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी अपने जिम्मेदारी, कर्तव्यों से पीछे हटते नजर आ रहे हैं भ्रष्टाचार की जड़ इतनी बड़ी हुई है कि विकलांगों के अधिकार को भी लुटते नजर आ रहे हैं राजधानी हलचल टीम ने जब विकलांग बाजार की दुकानों का सत्यता जाननी चाही तो कई चौकाने वाली जानकारी मिली जिससे यह प्रमाणित होता नजर आ रहा है कि विकलांग बाजार के दुकानों में कई अनियमितताएं व भ्रष्टाचार उजागर हो रही है राजधानी हलचल द्वारा विकलांग बाजार दुकानों में हुई भ्रष्टाचार का खुलासा जल्द किया जाना है।