सुशासन दिवस पर दो वर्ष का धान बोनस का होगा वितरण एवं कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा 31 दिसम्बर
रायपुर, /पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर किसानों को खरीफ वर्ष 2014-15 और 2015-16 की धान बोनस की राशि वितरित की जाएगी। जिले के किसानों को 264 करोड़ 79 लाख 45 हजार रूपये की धान बोनस राशि दी जाएगी। इसमें वर्ष 2014-15 के 84 लाख 322 किसानों की 130 करोड़ 50 लाख 62 हजार रूपये की बोनस राशि एवं वर्ष 2015-16 के 86 हज़ार 81 किसानों की 134 करोड़ 28 लाख 83 हजार रूपये बोनस राशि शामिल है।
इस अवसर पर जिले में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। अभनपुर में ग्राम बेंदरी, आरंग में ग्राम फरफौद, धरसीवां में नगर पंचायत कुरा, तिल्दा विकासखण्ड में तिल्दा में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा धान की बोनस राशि वितरित की जाएगी। साथ ही अन्य कार्यक्रम होंगे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज ग्राम बेंदरी का निरीक्षण करने पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए।
सुसाशन दिवस के अवसर पर सभी नगरीय निकायों 25 दिसंबर 2023 को आयोजित कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता की उपस्थिति में प्रातः 10 बजे अटल चौक में कार्यक्रम आयोजित होंगे। अटल चौक में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्जवलन पश्चात ’सुशासन स्थापित’ करने का संकल्प भी लिया जाएगा। साथ ही अटल संध्या का आयोजन होगा। इसके अंतर्गत कवि सम्मेलन, अटल जी की कविता पाठ, अटल विचार संगोष्टी तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
रायपुर / द्वारा आयोजित कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक एवं वरिष्ठ हिंदी अनुवादक परीक्षा-2023 (पेपर-।।) 31 दिसंबर रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक एवं दृष्टि विकलांग अभ्यर्थियों के लिए सुबह 11 से दोपहर 1ः40 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित शहर स्थित पी.जी. उमाठे, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला शांति नगर के परीक्षा केन्द्र में संचालित किया जाएगा।