विद्यार्थियों और महिलाओं ने बनाई मानव श्रृंखला माना बस्ती में मतदाता जागरूकता अभियान
रायपुर / जिले में आमलोगों को मतदाता सूची में नाम जुडवाने और मतदान करने के लिए प्रेरित करने जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज माना बस्ती में भारतीय सेना केन्द्रीय-सुरक्षा बलों के जवानों, छात्र-छात्राओं और स्वं सहायता समूह की महिलाओं के मध्य स्वीप का कार्यक्रम किया गया। भारतीय सेना और सुरक्षा बलों के जवानों ने आम लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि हम घर से दूर रहकर ई-वोट के माध्यम से अपना मतदान करते हैं। सभी को इस लोकतंत्र की प्रक्रिया मे हिस्सा लेना चाहिए और अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के छा़त्र-छा़त्राओं और महिलाओं ने मानव श्रृंखला के माध्यम से स्वीप का लोगो बनाकर शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाएं और सभी लोग आगामी विधानसभा में होने वाल मतदान में जरूर हिस्सा लें। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री अबिनाश मिश्रा, अतिरिक्त सीईओ श्री हरिकृष्ण जोशी और श्री चुन्नी लाल शर्मा उपस्थित थे।