विष्णु के सुशासन का हो रहा है असर, रायपुर में एक कॉल से मिल रहा समस्या समाधान

रायपुर न्यूज / श्री नरेंद्र कुमार गोहिल, रामकुण्ड नगर के घर में नए नल कनेक्शन लगा है लेकिन उसके से पानी का बहुत ज़्यादा लीकेज था उन्होंने कलेक्टर समस्या निवारण कॉल सेंटर में शिकायत की। उनके शिकायत को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशन से निगम के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। विभाग द्वारा तत्काल आवेदक के घर जाकर नल का जाँच किया गया एवं लीकेज को ठीक किया गया। तत्काल कार्यवाही से आवेदक श्री गोहिल ने प्रसन्नता व्यक्त की।