स्प्री वॉक ने भोजन में 25 प्रतिशत और मनोरंजन की सुविधा में 30 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की

मतदाता जागरूकता के लिए स्प्री वॉक की अनुकरणीय पहल
 
स्प्री वॉक ने भोजन में 25 प्रतिशत और मनोरंजन की सुविधा में 30 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की
ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल ने ओपीडी पर 25 प्रतिशत छूट देने का किया ऐलान
 कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने इन संस्थाओं के मतदाता जागरूकता की नई पहल को सराहा
रायपुर न्यूज/  मतदाता जागरूकता के लिए निरंतर पहल की जा रही है। शहरी क्षेत्र में वोटर अधिक से अधिक संख्या में घरों से बाहर निकले और 7 मई को मतदान करें। इसके लिए निजी प्रतिष्ठान भी स्वमेव आगे आ रहे हैं। मरीन ड्राइव में स्थित स्पी वॉक ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को पत्र देते हुए घोषणा की है कि वे सारे फुड आउटलेटस पर भोजन में 25 प्रतिशत का छूट देंगे। बच्चों के मनोरंजन के लिए चलने वाले बस, ट्रेन की सवारी पर 30 प्रतिशत छुट दिया जाएगा। स्प्री वॉक के निर्देशक श्री गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि हमारा विश्वास हूँ कि मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक कर्तव्य है। हमारे इन ऑफर से मतदाता निश्चित प्रेरित होंगे और अधिक से अधिक मतदान करेंगे। यह सुविधा मतदान दिवस के दिन 7 मई को मतदाताओं को अंगुली में स्याही लगा दिखाने पर मिलेगी।

ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल ने ओपीडी पर 25 प्रतिशत छूट देने का किया ऐलान

 लोकसभा चुनाव के दिन ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल ने ओपीडी परामर्श में छूट देने का ऐलान किया है। मतदान तिथि पर 7 मई को अंगुली पर मतदान की स्याही दिखाने पर उस दिन निःशुल्क ओपीडी परामर्श दिया जाएगा। साथ ही अस्पताल में की जाने वाली ओपीडी जांचों में अस्पताल दर पर 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 8 मई से 15 मई तक ओपीडी में आए व्यक्ति को अपने अंगुली पर मतदान की स्याही दिखाने पर ओपीडी परामर्श में 50 प्रतिशत और जांच में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं 7 मई को अस्पताल में भर्ती होने पर अंगुली पर मतदान की स्याही दिखाने पर उस व्यक्ति को 7 मई का बेड़ बार्ज नहीं लिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि यह पहल लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने में सहायक होगी और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित किए जा रहे इस इस महापर्व में सहभागी बनेंगे।