सुशासन तिहार का असरः आवेदनों पर कार्रवाई शुरू परिवहन विभाग ने श्री मुकेश कुमार वर्मा के आवेदन पर बनाया लर्निंग लाइसेंस

सुशासन तिहार का असरः आवेदनों पर कार्रवाई शुरू   परिवहन विभाग ने श्री मुकेश कुमार वर्मा के आवेदन पर बनाया लर्निंग लाइसेंस
सुशासन तिहार का असरः आवेदनों पर कार्रवाई शुरू
परिवहन विभाग ने श्री मुकेश कुमार वर्मा के आवेदन पर बनाया लर्निंग लाइसेंस
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार


रायपुर, न्यूज  / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के पहले चरण में आमजनों से उनकी समस्या और मांगों पर आधारित आवेदन आमंत्रित किया गया और अब उनका त्वरित निराकरण किया जा रहा है।

तिल्दा विकासखंड के वार्ड क्रमांक - 10 लीला चौक निवासी श्री मुकेश कुमार वर्मा ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिये आवेदन किया। उन्हें उम्मीद थी कि सुशासन तिहार में जिस प्रकार आमजनों की समस्या का त्वरित निराकरण हो रहा है, वैसे ही मेरा भी होगा।

आवेदन करने के बाद श्री वर्मा से परिवहन विभाग ने संपर्क किया। उन्हें कार्यालय बुलाया गया, कागजी कार्यवाही पूरी की गई और उनका ड्राइविंग टेस्ट लिया गया। सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद उनका लर्निंग लाइसेंस जारी किया गया।

श्री मुकेश कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत मैंने ड्राइविंग लाइसेंस का आवेदन किया, जिसे विभाग ने गंभीरता से लिया और त्वरित कार्यवाही करते हुए मेरा लाइसेंस बनाया गया।