कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर की घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किए गए,

रायपुर न्यूज / कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर की घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में प्रदर्शन किए गए,
रविवार को गुढियारी के मातृशक्तियो का आक्रोश रैली निकाली गई ,पश्चिम बंगाल हावड़ा शहर के आर. जी. कर मेडिकल कालेज की छात्रा के साथ हुए बलात्कार एवं उनकी जघन्य हत्या करने वाले अपराधियो का आज पर्यंत गिरफ्तारी न हों पाने के विरोध समस्त मातृशक्तियो के द्वारा विशालजन आक्रोश रैली निकाल प्रदर्शन किया गया जिसमे गुढ़ियारी की समस्त मातृशक्ति महिला सम्मिलित हो अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई।
इस आक्रोश रैली में हर नारी द्वारा अधिक से अधिक सम्मिलित होकर ,समस्त नारी रक्षक इस महत्वपूर्ण संदेश को हर घर दुर्गा के तहत घर घर तक पहुचाये, हर 'छात्र छात्राओं द्वारा स्कूल कॉलेज व्यवसायी' बहन इस आक्रोश रैली में हिस्सेदार बनकर शलोक गाया गया,
उठो भवानी राष्ट्र की वसुंधरा पुकारती
राष्ट्र है पुकारती माँ भारती पुकारती बहन बेटियों पर बुरी नजर रखने वालों का आंखें नोच डालो ,
महिला प्रदर्शनकारियो ने कोलकाता में हुए रेप केस में मेडिकल प्रशासन के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के बारे में बताते हुए प्रदर्शनकारी महिला द्वारा बताया हम यह मांग रखते हैं कि प्रशासन पीड़ित का परिवार को जरूरी कानूनी सहायता मुहैया कराए,साथ ही आरोपी को सजा देते हुए कानून को नए सिरे से लागू करें , प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि सिर्फ सीनियर डॉक्टर्स इमरजेंसी सेवाएं देख रहे हैं। हमे कोलकाता मामले में इंसाफ चाहिए इसी क्रम में प्रदर्शनों के पक्ष में श्री रूद्रेश्वर महादेव मंदिर शिवानंद नगर महिला समिति द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा गया कि महिलाओं के साथ पूरी दुनिया में रेप जैसी घृणित वारदात होती हैं। हम आर जी कर मेडिकल कॉलेज में दोषियों को सजा दिलाए जाने के लिए हो रहे प्रदर्शन को समर्थन देते हैं। साथ ही हम कोलकाता में डां रेप-मर्डर केस में भी सार्वजनिक तौर पर केस चलाए जाने की मांग करते हैं। देश में महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाना सरकार का फर्ज है।
श्री रूद्रेश्वर महादेव मंदिर शिवानंद नगर महिला समिति ने कहा कि रेप के कई मामलों में दोषियों के नाम को छिपाया जाता है, जबकि पीड़िता का नाम खुलेआम चर्चा में रहता है कई बार सरकार भी मामलों को दबाने की कोशिश करती है हमें महिलाओं के खिलाफ हो रहे हर तरह के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है।
31 साल की एक ट्रेनी डॉक्टर से कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में देर रात रेप हुआ था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी 4 अगस्त की देर रात इसी अस्पताल में हिंसा हुई, जिसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने 17 अगस्त को देशभर में प्रदर्शन और डॉक्टरों की स्ट्राइक का फैसला किया गया था इंसाफ की मांग को लेकर आज छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में हर स्तर की महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन किया गया ।
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयों ने बयान जारी कर कहा, डॉक्टरों की मांग को लेकर कमेटी बनाई जाएगी ,सुरक्षा के लिए राज्य सरकारों से भी सुझाव मांगे जाएंगे।
रायपुर राजधानी में महिलाओ द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कर उच्च स्तरित निष्पक्ष जांच करानी चाहिए की मांग रखी गई ।