महासमुंद जिले में गोगपा के प्रत्याशी के चुनावी प्रचार प्रसार जोरों पर
छत्तीसगढ़ लोकसभा निर्वाचन-2024
रायपुर महासमुंद न्यूज/ महासमुंद जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं, इसी क्रम में रविवार को जिला महासमुन्द में उपस्थित सभी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों के बीच पहुंच कर ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक कर मतदान करवाने की अपील की गई। इस मौके पर उपस्थित सभी गोगपा के सदस्यों द्वारा लोगों में देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में पूर्ण आस्था रखते हुए भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए धर्म, जाति, वर्ग, क्षेत्र एवं भाषा से भेदभाव किये बगैर तथा किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ ली।
इसके अलावा मूल अधिकारों के हित के अंतर्गत मे जनसंपर्क चुनावी प्रचार प्रसार के माध्यम से महिला, नए मतदाता को वोटिंग सेंटर जाकर शत प्रतिशत मतदान करने के संबंध में बताया गया, साथ ही संदेश दिया गया कि युवा वर्ग समाज में सकारात्मक बदलाव के अग्रदूत होते हैं। प्रत्येक गावं के युवाओं द्वारा मतदान करने एवं मतदान हेतु प्रेरित करने में बड़ी भूमिका है यही कारण है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भी युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए युवा ना केवल स्वयं मतदान करें, बल्कि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया,21/04/24 को धमतरी जिला अध्यक्ष केवल सिंह नेताम एवम ललित मंडावी , व ggp कार्यकर्ता आज फरीद कुरैशी के लिए वोट मागने गांव गांव में डोर टू डोर संपर्क किया जिसमें सम्मलित कार्यकर्ता उत्तम कोर्राम , सुनील कोर्राम, केतु मंडावी , टीकम नेताम, टेश्वर पटेल, संतोष साहू सीमा कोर्राम, दिनेश्वरी, गीता, माहेश्वरी ।