गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से वार्ड अध्यक्ष नियुक्त किया गया रायपुर संभाग अध्यक्ष द्वारा

रायपुर न्यूज / गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में नये आयाम लेते हुए चुनावी उम्मीदवार तय किए गए हैं वहीं पार्टी में नये नये सदस्यों की उपस्थिति दर्ज कि जा रही है जिसे नये रूप में देखा जा सकता है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एक नये स्वरूप में नजर आती दिख रही है वही पार्टी में नए सदस्यों की आगाज देखी जा सकती है कल दिनांक को मोहसिन असर्फी की नियुक्ति की गई मोहसिन असर्फी को वार्ड क्रं 64 के वार्ड अध्यक्ष, मोहम्मद महफूज को वार्ड क्रं 60 के वार्ड अध्यक्ष, तथा शेख़ आफताब को वार्ड क्रं 62 के वार्ड अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया, मोहसिन असरफी, मोहम्मद महफूज, शेख़ आफताब की नियुक्ति रायपुर जिला अध्यक्ष प्रकाश नारायण शुक्ला के अनुशंसा पर रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी द्वारा रायपुर प्रदेश कार्यालय में किया गया नियुक्ति किए जाने के दौरान प्रदेश महासचिव अजय चकोले, लालबहादुर यादव प्रदेश प्रवक्ता, सुशील विश्वकर्मा कार्यकारी जिलाध्यक्ष, तिलक बुंदेल, महेंद्र बुंदेल,मो, महफूज, शेख़ आफताब,श्रीशान खान,रूपेश बुंदेल, आदि कार्यकर्ता की उपस्थिति में नियुक्ति की गई है।