जोन क्रमांक 05 का बड़ा खुलासा, शासकीय कार्य को बाहरी लोगों से करवाया जा रहा है, जोन क्र 05 जांच के घेरे में,कई मामलों का हो सकता है खुलासा
रायपुर न्यूज/ राजधानी रायपुर में 10 नगर निगम जोन है सभी जोन में से हमेशा जोन क्र 05 सुर्खियों में रहता है कभी जैसे बिना टेंडर के ठेकेदारों को काम दे दिया जाता है कभी बिना काम के मद राशि जारी कर दिया जाता है अपने चहेते ठेकेदारों को बिना लेबर लायसेंस के स्वीकृत विकास कार्यों का काम दे दिया जाता है जिससे ठेकेदारों द्वारा अधिकारियों को खुश करने में लगे रहते हैं जिससे नियमों के विपरित अधिकारी, इंजीनियर द्वारा सांठगांठ कर अपनी रोटी सेंकने में लगे हुए रहते हैं नियमों को ताक पर रखकर लेन-देन कर उन ठेकेदारों को बिना लेबर लायसेंस के काम दे दिया जाता जो अधिकारियों को खुश रख सकें, ऐसा जोन क्र 05 में देखा जा सकता है ऐसे कई ठेकेदार हैं जो विगत वर्षो से नगर निगम जोन क्र 05 से सांठ-गांठ कर बिना लेबर लायसेंस के काम करते नजर आ रहे हैं सही मायने में अगर निष्पक्ष जांच किया जाएं तो कई ऐसे ठेकेदारों की सच्चाई सामने आ जाऐगी जो अधिकारियों से मिलीभगत कर मनमाने तौर पर नियम विपरीत टेंडर देकर शासकीय मद राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है कुछ दिनों पूर्व राजधानी हलचल टीम ने ज़ोन क्रमांक 05 द्वारा किए गए कई कारनामे उजागर किए हैं उनमें से एक बड़ा मामला यह है कि ज़ोन क्रमांक 05 में कांग्रेस शासनकाल में किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हुए ना ही जोन क्र 05 में में निविदा टेंडर हुआ, ऐसा कहना जोन कमिश्नर का है और वह भी लिखित में कहा जा रहा है जब विकास कार्यों कि स्वीकृत नहीं हुई ना ही जोन क्र 05 में नियमत; निविदा टेंडर हुआ तो फिर किस आधार पर शासकीय मद राशि जोन कमिश्नर द्वारा उपयोग उपभोग कर किन्हें जारी किया जा रहा है अपने किन चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने में लगें हुए हैं। ज़ोन 05 के कारनामे यही नहीं रूकती बल्कि अपनी मनमानी करते हुए बाहरी लोगों को शासकीय कार्यालय में बिना किसी अनुमति व बिना शासकीय नियुक्ति के जोन में शासकीय कर्मचारियों जैसा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है राजस्व विभाग में ऐसे लोगों को बैठाकर कार्य लिया जा रहा है जो नियमों से विपरीत है। एक शिकायतकर्ता ने पुरी साक्ष्य के साथ कलेक्टर को जनदर्शन में शिकायत कर निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग गई साथ ही सूचना अधिकार से भी जानकारी हासिल किया गया जिसमें साफ तौर पर ज़ोन कमिश्नर द्वारा अपनी मनमानी व नियम विपरीत कार्य करते पाए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि जोन 05 से फर्जी कर्मचारियों को हटाने कलेक्टर और निगम आयुक्त से की गई शिकायत ,नगर निगम रायपुर में फर्जी कर्मचारियों का मामला प्रकाश में आया है अर्थात् कर्मचारी नहीं है फिर भी रोजाना कार्यालय में आकर टेबल कुर्सी पर बैठकर कार्य करते हैं। जोन क्रमांक 05 के राजस्व विभाग में 7 ऐसे फर्जी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं, जिनका न तो जोन कार्यालय के कर्मचारियों के सूची में नाम है, और न ही इनको रखने का आदेश है। यह सब कार्य राजस्व अधिकारी के संरक्षण में हों रहा है। वैसे भी जोन क्रमांक 05 में फर्जीवाड़ा बहुत है। और कोई कुछ किसी को बोलने वाला भी नहीं है, कुल मिलाकर अंधेर नगरी चौपट राजा है। नगर निगम के सभी कर्मचारियों को आई-कार्ड दिया जाये, और गले में लटकाकर रखें ताकि पता चल सके कि उक्त व्यक्ति निगम का कर्मचारी है।
जोन क्र 05 की मनमानी कब बंद होगी, निविदा टेंडर की जांच कब होगी, बिना लेबर लायसेंस के ठेकेदारों को काम दिया गया जांच कर दोषी ठेकेदारों पर कार्यवाही कब होगी, जोन कमिश्नर तथा जोन में बैठे रसुकदार अधिकारियों पर कब शासन की गाज गिरेगी या यह सब निरंतर चलता रहेगा, यह देखना बाकी है।