प्रशिक्षण में बताए जा रहे बारीकियों को गंभीरता से समझे: डॉ गौरव सिंह मतदान दलों का हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर

प्रशिक्षण में बताए जा रहे बारीकियों को गंभीरता से समझे: डॉ गौरव सिंह   मतदान दलों का हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर
प्रशिक्षण में बताए जा रहे बारीकियों को गंभीरता से समझे: डॉ गौरव सिंह
मतदान दलों का हो रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर

रायपुर न्यूज  / नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के सफल आयोजन के लिए राजधानी रायपुर में मतदान दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने खालसा स्कूल स्थित प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि वे मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया की सफलता का पहलू प्रशिक्षित और तत्पर मतदान दल है। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे मतदान से जुड़े हर पहलू को बारीकी से समझें ताकि चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से और बिना किसी व्यवधान के चलाया जा सके। गौरतलब है कि खालसा स्कूल, जेएन पांडे शासकीय स्कूल और शासकीय जेआर दानी स्कूल में भी मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मतदान के हर चरण, ईवीएम संचालन, मतदाता पंक्ति की व्यवस्था और अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप भी उपस्थित थे।