बेटी के सुनहरे भविष्य का आधार बनी महतारी वंदन योजना हर माह मिलने वाली राशि से नीलम पटा रही बीमा की किश्त
रायपुर, न्यूज / बेटी का भविष्य उज्जवल और सुनहरा हो, इसके लिए प्रदेश सरकार ने महतारी वंदन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश की मातृशक्तियों को हर महीने एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है, जिसका लाभ सीधे परिवार की स्थिति को सुधारने में मिल रहा है। बेटियों की भविष्य को लेकर चिंतित मातृशक्ति की अब यह चिंता दूर होने लगी है। अब मातृशक्तियां अब बच्चों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए महतारी वंदन की राशि को बीमा के किश्त के रूप में जमा कर रही हैं। नारा ग्राम पंचायत निवासी श्रीमती नीलम देवांगन ने बताया कि पहले उन्हें अपनी बेटी के नाम से बीमा के किश्त की राशि जमा करवाने में दिक्कतें आती थीं, खासकर बीमा की किश्त भरने में। लेकिन अब महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली राशि से उन्हें इस समस्या का हल मिल गया है। उन्होंने कहा कि अब वे हर महीने मिलने वाली एक हजार रुपये की राशि से बेटी के बीमा की किश्तें भरती हैं। इस राशि से न केवल उनकी समस्या हल हुई है, बल्कि उनका विश्वास भी मजबूत हुआ है कि उनकी बेटी का भविष्य अब सुरक्षित है।
श्रीमती नीलम ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना से न केवल परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है, बल्कि मातृशक्तियों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में प्रदेश की मातृशक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार की भलाई के लिए कार्य कर सकेंगी। इस योजना ने प्रदेश में मातृत्व शक्तियों की स्थिति को मजबूत किया है और उनके लिए न केवल वित्तीय मदद प्रदान की है, बल्कि उन्हें समाज में एक नई पहचान भी दिलाई है।