रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 निर्वाचन व्यय निगरानी के लिए उडनदस्ता दल का गठन
रायपुर न्यूज / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन के लिए उड़नदस्ता टीम का गठन किया है। इसमें संशोधित कार्यपालक मजिस्ट्रेट उप अभियंता श्री रंजीत कुमार बरवा को बनाया गया है। वहीं पर्यवेक्षणकर्ता पुलिस अधिकारी एएसआई नीलमणी साहू एवं वीडियोग्राफर आकाश प्रधान की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ड्यूटी में रहेंगे।