भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल (स्टेट कमेटी): प्रदेश इकाई में रमेश चंद्र कुमार की नियुक्ति, श्रमिकों के हितों पर ध्यानाकर्षण ।
भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल (स्टेट कमेटी): प्रदेश इकाई में रमेश चंद्र कुमार की नियुक्ति, श्रमिकों के हितों पर ध्यानाकर्षण ।
Posted on 17/12/2024 by एडिटर इन चीफ - दिनेश चंद्र कुमार
रायपुर न्यूज/ भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल (B J M T U C ) की प्रदेश इकाई में आज महत्वपूर्ण पदाधिकारी की नियुक्ति की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल के प्रदेश महासचिव श्री ब्रृजेश पाण्डेय ने प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर रमेश चंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है जिस पर B J M T U C के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी और प्रदेश के श्रमिकों के हितों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।
नवनियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश चंद्र कुमार ने कहा कि वे प्रदेश के सभी श्रमिकों के लिए समान वेतन, बेहतर कामकाजी परिस्थितियां और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे सरकार के साथ मिलकर श्रमिकों के हितों से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे ,
साथ ही भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष श्री ब्रृजेश शर्मा ने कहा कि मैं प्रदेश के सभी मजदूरों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल हमेशा उनकी आवाज बनेगा और उनके हितों की रक्षा के लिए हर संभव लड़ाई लड़ेगा , साथ ही कहा कि प्रदेश के सभी श्रमिकों को संगठित करने और उन्हें अपनी शक्ति का एहसास दिलाने का काम करेगा उन्होंने कहा कि हम श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करेंगे और उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करेंगे, प्रदेश महासचिव श्री ब्रृजेश पाण्डेय ने बताया कि भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल की प्रदेश इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारी प्रदेश के श्रमिकों के लिए महत्वपूर्ण कार्य करेंगे और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में योगदान देंगे और साथ ही श्रमिकों के हितों के लिए संघर्ष करने का भी संकल्प लिया गया ,
नवनियुक्त पदाधिकारी नियुक्ति में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष श्री ब्रृजेश शर्मा, प्रदेश महासचिव श्री ब्रृजेश पाण्डेय, दयानंद पटनायक ,जय प्रकाश यादव, अजय झगार साहू, जितेन्द्र साहू सहित आदि भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन कौंसिल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।