अधिवक्ता अजय जोशी को राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के विधि मंच प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया गया

अधिवक्ता अजय जोशी को राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के विधि मंच प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया गया

रायपुर न्यूज/ राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज की सामाजिक बैठक रखी गई, बैठक में समाज के गणमान्य समाजिक सेवकगण, समाज में तमाम नागरिक उपस्थित रहे बैठक राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा की उपस्थिति आहुत कि गई , समाजिक बैठक को विस्तार देते हुए ,समाजिक सेवक गणो जो निरंतर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं उक्त समाज सेवकों को पदभार नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंपी गई, इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अनुशंसा पर अधिवक्ता अजय जोशी को प्रदेश सचिव विधि मंच सर्व ब्राह्मण समाज छ ग पद पर मनोनीत किया गया, जोशी समाजिक कार्यकर्ता , मिलनसार, मृदुभाषी सहयोगात्मक स्वभाव के धनी हैं और समाज हित के लिए समर्पित भावना रखते हैं, समाजिक पदाधिकारी पद ग्रहण अवसर पर अधिवक्ता अजय जोशी  को विधि मंच प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया गया, पदभार ग्रहण किए जाने में वरिष्ठ पत्रकार राजेश मिश्रा को प्रांतीय प्रमुख सलाहकार, अशोक मिश्रा संभागीय महासचिव,आकाश तिवारी संभागीय प्रचार प्रसार प्रभारी , सुमित शर्मा शहर सचिव युवा मंच , रामप्रसाद शर्मा शहर कार्यकारिणी सदस्य पद पर मनोनीत कर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने नियुक्ति पत्र सौंप जिम्मेदारी सौंपी गई।