एक फोन पर हो रहा समस्या का समाधान बिजली तार को घर के सामने से हटाया गया

एक फोन पर हो रहा समस्या का समाधान
 
बिजली तार को घर के सामने से हटाया गया

रायपुर न्यूज / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में एक फोन कॉल पर समस्या का समाधान हो रहा है। मोवा के लोहिया नगर क्षेत्र निवासी श्री एनके साहू ने घर के सामने से बिजली तार हटवाने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उनके पडोसी ने नया बिजली कनेक्शन लिया है। जिसकी केबल उनके घर के सामने से गया था। जिसको लेकर उन्होंने कलेक्टोरेट के जनसमस्या निवारण कॉल सेंटर में फोन किया और जहां से उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग को जानकारी दी गयी। जिसके संबंधित विभाग के अधिकारियों ने बिजली केबल को उनके घर के सामने से हटा दिया है। जिसकी जानकारी श्री साहू की दी गई। समस्या का निदान होने पर खुश है और उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।