कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के जनदर्शन से मिली बड़ी राहत ममता कोठारी को भू- अर्जन दिलाने की प्रकिया हुई तेज

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के जनदर्शन से मिली बड़ी राहत
 
ममता कोठारी को भू- अर्जन दिलाने की प्रकिया हुई तेज
जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद
रायपुर न्यूज / कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के जनदर्शन से श्रीमती ममता कोठारी को बड़ी राहत मिली है। लाभांडी में ममता कोठारी को जमीन है। जिसका मुआवजा प्राप्त नही हुआ था। इसी को लेकर श्रीमती कोठारी के पति श्री किशन कोठारी ने कलेक्टर जनदर्शन में निवेदन किया। कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद प्रकिया में तेजी लाई गई। लगातार कार्यवाही होने से श्री कोठारी काफी खुश है और उन्होंने कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया है।