पं रामसखा उपाध्याय कालेज में किया गया छात्र - छात्राओं का सम्मान,
पं रामसखा उपाध्याय कालेज में किया गया छात्र - छात्राओं का सम्मान,
रायपुर न्यूज / पं, रामसखा उपाध्याय कालेज के छात्रों का सत्कार सम्मान छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री मा, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के हाथों किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्र / छात्राएं शिवानी झा, यामिनी यादव,मेघा भंडारी,किरण ,मानसी ,एस सिरसा, खुशबू, सिमरन, युवराज साहू एवं रूबी का समावेश रहा,
कार्यक्रम के दौरान मां, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की स्तिथि को मजबूत और सुधार लाने कि दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं जिसमें महिला बाल कल्याण से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति सफलता पूर्वक कार्य कर रही है मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने समस्त छात्रों को आशीर्वाद देते हुए सम्मान पदक देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में संस्था के संचालक श्री डॉ, पुष्पेन्द्र उपाध्याय उपस्थिति के साथ ही अपने उद्बोधन के द्वारा कहा कि महिला व बाल कल्याण जैसे संबंधित लाभांवित योजनाओं का लाभ प्रदेश के सभी वर्गों को हो रहा है और आने वाले समय में इसका अधिक से अधिक लाभ निश्चित तौर पर होगा उम्मीद जताई गई प्रबंध समिति के चेयरमैन श्री सुरेन्द्र उपाध्याय अपने व्यक्तत्व में कहा कि शिक्षा हर बच्चों का अधिकार है अपने गुरु का सम्मान किए जाने के साथ ही आशीर्वाद लेना भी जरूरी है इसी क्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शालिनी उपाध्याय ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और आने वाले भविष्य में अधिक मेहनत कर महाविद्यालय के साथ ही अपने माता-पिता,समाज एवं देश/ प्रदेश का नाम उज्जवल करने हेतु संबोधित किया गया, कार्यक्रम के समन्वय डां, जितेन्द्र गजभिए, वाणिज्य विभाग प्रमुख प्रा, रवि वंसोडे, श्रीमती आम्रपाली वासनीक,प्रा, केतना चावड़ा, संगणक विभाग प्रमुख प्रो,,डोलेशवर केशरवानी,प्रा, चंद्रशेखर वर्मा,प्रा,चंदा प्रसाद,प्रा,निशा पाल ,प्रा, दिपिका वर्मा,प्रा, गीतांजलि कुर्रे,प्रा, सुष्मिता,प्रा, मनोज सोनवानी, श्रीमती तारणी साहू,प्रा, केशव उपाध्याय,प्रा, रोहित सेन, एवं छात्र छात्राओं में गणेश साहू,विधा, चांदनी,दिलेश,छोटी, निकिता, रोशनी,जागेश पुष्पेन्द्र, विक्रम, समेत छात्र/ छात्राएं शामिल होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई गई।