श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व की जगह जगह मनाई गई धूम, वहीं शिवानंद नगर हुआ राममय

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के पावन पर्व की जगह जगह मनाई गई धूम, वहीं शिवानंद नगर हुआ राममय
रायपुर न्यूज / अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक पल पर शिवानंद नगर झंडा चौक राममय हो गया है आज श्रीराम पुनः अयोध्या धाम में पधारे हैं. इस पावन पर्व पर रामोत्सव मनाने नगरवासियों के अलावा आसपास क्षेत्र के श्रीराम भक्तों ने इस उत्सव में पहुंच कर बढ़चढकर हिस्सा लिया
श्रीराम भक्तों द्वारा भगवान श्रीराम साक्षात रूप में नजर आए, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु - भक्तगण नागरिक श्रद्धावनत होकर हाथ जोड़े खड़े होकर वंदन कर भगवान श्रीराम की मंजुल मूर्ति देखकर सभी गहरी श्रद्धा में डूब गए. शुभ अवसर पर सर्व सनातनी हिन्दू समाज, निवासियों द्वारा भोग भंडारा आयोजित किया गया साथ बड़ी संख्या में लोग श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के विलक्षण पल के साक्षी बने.
भजन कीर्तन, महाआरती के गीत के बीच हाथ जोड़े सभी लोग भक्तिभाव में डूबे रहे. भजन की मोहक प्रस्तुति की गई है. पूरा पंडाल (झंडा चौक)राम भजन में लीन हो गया. जय श्री राम का लगातार उद्घोष किया गया है.जय श्रीराम के इस धुन में शिवानंद नगर राममय हो गया है ।
स्थानीय झंडा चौक में श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर में श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में शामिल हुए,रामायण मंडलियों द्वारा भक्तिमय श्रीराम हनुमान जी भजन की प्रस्तुति की गई। मंदिरों देवालयों में दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया।
इसी तरह शिवानंद नगर झंडा चौक के श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके अलावा मंदिरों में विशेष रंगोली चित्रित किया गया। मंदिरों में भोज भंडारा, विशेष पूजा अर्चना , महाआरती की गई। शाम को दीपदान और दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।पुरा का पुरा शिवानंद नगर के अलावा पुरा (विश्व) के साथ ही छत्तीसगढ़ रायपुर राममय हो गया।