सुबह ऑक्सीजोन पहुंचे कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, मॉर्निंग वॉकर्स से मिले एवं अधिकारियों को दिए निर्देश

सुबह ऑक्सीजोन पहुंचे कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह,   मॉर्निंग वॉकर्स से मिले एवं अधिकारियों को दिए निर्देश
सुबह ऑक्सीजोन पहुंचे कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह,
 
मॉर्निंग वॉकर्स से मिले एवं अधिकारियों को दिए निर्देश

रायपुर न्यूज/   कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज सुबह पंडरी स्थित ऑक्सीजोन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मॉर्निंग वॉक के लिए यहां पहुंच नागरिकों से मुलाकात की एवं उनसे संचालन संबंधी सुझाव भी मांगे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप भी साथ थे।

अल सुबह ऑक्सीजोन परिसर के निरीक्षण भ्रमण के दौरान निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा ने अवगत कराया कि पूर्व में यह ऑक्सीजोन परिसर वन विभाग द्वारा संचालित था, अब इस संपूर्ण परिसर के प्रचालन संबंधी व्यवस्थाओं में उन्नयन की गतिविधियां रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम द्वारा की जाएगी। कलेक्टर डॉ. सिंह ने अधिकारियों से कहा कि चरणबद्ध रूप से परिसर के रख-रखाव के लिए जरूरी निर्माण कार्य किए जाए एवं हरियाली का ध्यान रखते हुए कांक्रीटीकरण कम से कम किए जाए। उन्होंने पूर्व में बने प्रसाधन कक्षों का रखरखाव कर इसे भी संचालन योग्य बनाने के निर्देश दिए है।