कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने जनदर्शन के माध्यम से सुनी आम लोगों की समस्याएं

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने जनदर्शन के माध्यम से सुनी आम लोगों की समस्याएं
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने जनदर्शन के माध्यम से सुनी आम लोगों की समस्याएं
 
22 आवेदन हुए प्राप्त

रायपुर न्यूज  / कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टोरेट परिसर के रेडक्राॅस सोसायटी सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर-दराज से आम लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान 22 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर एसपी डाॅ. लाल उम्मेद सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
 
कलेक्टर जनदर्शन में बीरगांव निवासी राहुल साहू ने दिव्यांग सर्टिफिकेट प्रदान करने, अकोली निवासी श्री सुरेश कुमार दीवान ने सिलतरा के प्लांट में वाहनों की पार्किंग स्थल में रखने, स्वर्ण जयंती स्मारकों का मरम्मत सहित रंग-रोगन कार्य करने, नवापारा निवासी सुरेश कुमार दीवान ने काबिल कास्त भूमि पर धान बेचने के लिए अनुमति प्रदान करने, तिल्दाडीह निवासी टापलाल बंजारे ने घास भूमि में मकान बनाने के लिए, राजातालाब निवासी अब्दुल सलीम ने पेंशन की स्वीकृति प्रदान करने, शांति नगर निवासी भूमिका मांडलेकर ने मानदेय हड़पने के आवेदन दिए गए। इसी तरह अन्य क्षेत्रों से पहुंचकर लोगों ने अपने आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए।