मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात में खटीक समाज ने समाजिक भवन निर्माण के लिए किया भूमि दान।
सामाजिक भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से खटीक समाज द्वारा मुलाकात किया गया मुख्यमंत्री के द्वारा खटीक समाज के भवन निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की गई है प्रस्तावित खटीक समाज के भवन लिंगियाडीह बिलासपुर में किया जाना है समाजिक भवन निर्माण के लिए समाज के सम्माननीय दानदाता स्वर्गीय हरीश चंद्र कुमार एवं स्वर्गीय श्रीमती रामबती कुमार के स्मृति में उनके सुपुत्र श्री सुदेश चंद्र कुमार , श्री सुरेश चंद्र कुमार , श्री संजय कुमार , श्री राजेंद्र कुमार की सहमति से अपनी निजी भूमि 5 हजार वर्गफीट जमीन समाजिक खटीक समाज भवन के लिए दान की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के दौरान समाज के सामाजिक प्रतिनिधिमंडल के श्री महेंद्र गंगोत्री, के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से भेंट कर अपनी समस्याओं व समाज के प्रति समाजिक कार्यों तथा समाज हित में विकास से संबंधित चर्चा कर अवगत कराया गया साथ ही खटीक समाज द्वारा अभिवादन कर स्वागत सत्कार किया गया, भेंट मुलाकात के इस अवसर पर खटीक समाज सम्माननीय प्रमुख रूप से श्री गोरख, श्री अशोक गोरख, समाज के सम्माननीय दानदाता के सुपुत्र श्रीं सुदेश चंद्र कुमार, श्री सुरेश चंद्र कुमार, श्री संजय चंद्र कुमार, श्री राजेन्द्र कुमार,श्री उमेश चंद्र कुमार (पार्षद), तथा श्री नरेंद्र बोलर, श्री प्रवीण केसरी, श्री विनोद कुमार, श्री यतीश गोयल (एल्डरमैन,), श्री सुबोध केसरी (एल्डरमैन), श्री बसंत गोरख, श्री अरुण सोनकर, श्री अनिल गोरख , श्री किशोर गोरख, श्री अरविंद बोलर, श्री चित्रकांत केसरी , श्री संजय घोरे, (ढेका, गांव) श्री अनिल घोरे , श्री श्याम नारायण गोले , श्री विक्रांत बोले, श्री लव बोले, श्री विशाल केसरी , तथा समस्त कुमार परिवार व समाजिक गण के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।